न्यूज रिपोर्टर मिडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के विरोध में आज करणी भगत श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुचे। माँ करणी के नाम पर अभद्रता से टिप्पणी की गयी है। इस अभद्र टिप्पणी से पूरे भारत मे करणी भक्तो की भावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसे मे सभी भक्तो मे आक्रोश का माहौल है। बता दे की उक्त इंस्टाग्राम आईडी के नाम व फोटो दोनो ही कृत्रिम है तथा वर्तमान मे shakta_sanatan ने अपनी आईडी डिलीट कर दी है। आज श्रीडूंगरगढ़ के सभी करणी भक्त एकत्रित होकर थाने पहुंचे तथा पुलिस प्रशासन को अपने साइबर सेल के माध्यम से उक्त व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर सख्त कार्यवाही की मांग की। मनोज कायल ने बताया की उक्त व्यक्ति ने अपनी आईडी पर निरंतर करणी माता पर अभद्र टिप्पणी करते हुए देवताओं की अश्लील फोटो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये है। ऐसे मे व्यक्ति द्वारा की गई टिप्पणी से आघात हुई है तथा अराजकता फैलने की स्थिति बन रही है। सभी भक्तो ने पुलिस के समक्ष इस व्यक्ति द्वारा धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने के लिए उचित कार्रवाई व सजा का प्रावधान किया जाने की मांग रखी। इस दौरान चम्पालाल सोनी, पवन कुमार मोदी, जय किशन पांडिया, जीतेन्द्र सोनी, मांगीलाल सोनी, मनीष कुमार सोनी, ओमप्रकाश पांडिया, दिनेश करनानी, कन्हैयालाल सोनी, घनश्याम बिहानी, वासुदेव सारस्वत, अनिल कायल, मनोज कायल, विष्णु सिंह, श्री भगवान व्यास, सांवरमल सोनी, दीपक सोनी, नन्दलाल, हरिओम, गुड्डू सोनी, विकास ओझा, जयचंद मीणा, श्याम सुन्दर नाई सहित अनेको भक्त थाने पहुंचे।