गाडरवारा। स्थानीय श्री राधाबल्लभ देव मंदिर में तीन दिवसीय अनुष्ठान प्रातः काल 8:00 बजे से राधावल्लभीय संप्रदाय के आचार्य यादवेंद्र बल्लभव गोस्वामी के सानिध्य में जजमानों ओमप्रकाश कनकने, श्रीमती अनीता कनकने, ओम प्रकाश सेठ पप्पू, श्रीमती सुधा गुप्ता के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। आज 13 जुलाई को प्रातः काल 8:00 बजे से दोपहर3:00 बजे तक अनुष्ठान, तथा शाम 5:00 बजे से शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकली जाएगी। पूर्व समाज पंचायत अध्यक्ष बसंत तपा ने सभी सामाजिक बंधुओ से कार्यक्रम में ज्यादा ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की है
Leave a Reply