Advertisement

डीग – ईआरसीपी को लेकर सरकार की मंशा ठीक नहीं है – कुंवर गोरधन सिंह रीठोटी

https://satyarath.com/

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

कुम्हेर, डीग

ईआरसीपी को लेकर सरकार की मंशा ठीक नहीं है – कुंवर गोरधन सिंह रीठोटी

भारतीय किसान यूनियन की बैठक हुई

 

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश कार्यालय रीठौटी पर ERCP को लेकर बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता नगरपालिका पार्षद व पंचायत समिति प्रधान प्रताप सिंह महरावर द्वारा की गई । बैठक में राजस्थान नहर परियोजना ERCP को लेकर एक संघर्ष समिति का गठन सर्व सम्मिति से किया गया जिसको राजस्थान नहर परियोजना संघर्ष समिति के नाम से गठित कर सर्व सम्मिति से भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य कुँ गोरधन सिंह रीठौटी को इसका संयोजक नियुक्ति किया गया है जबकि इसके मुख्य संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री महाराजा विश्ववेन्द्र सिंह और संरक्षक प्रधान प्रताप सिंह महरावर होंगे । नवनियुक्त संयोजक कुँ गोरधन सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए की अब ये लड़ाई हम सभी को मिलकर लड़नी होगी क्योंकि ERCP को लेकर सरकार की मंशा ठीक नहीं है । चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने ERCP को लेकर जितनी तेजी दिखाई थी वहीं अब इस मामले पर एकदम से चुप्पी साधी हुई है । सरकार को इस योजना पर जल्दी काम शुरू करना चाहिए ताकि यह निर्धारित समय पर पूरी हो सके । पानी का व्यापक संकट है, आमजन पानी को तरस रहा है और खेती बर्बाद हो रही है । भरतपुर और डीग जिले में ये समस्या गंभीर है और मुख्यमंत्री भजनलाल का गृह जिला होने के कारण वो इस समस्या से भली भांति परिचित हैं ।बैठक में पूर्वी राजस्थान के धौलपुर से चन्नी नेता, बाड़ी से पूरन कुशवाह, करौली से रामसिंह मीणा, सवाई माधोपुर से रेवती प्रसाद शर्मा, दौसा से रामकरण मीणा, राजू डागुर, राजपाल सरपंच पला, राजवीर सरपंच तमरेर, हीरालाल बांसरोली, हेतराम, पूरन तमरेर, लेखराज, राजू मीणा, देवो बोरई, समय सिंह सरपंच, रणवीर सिंह ताखा, हरिओम रारह, वीरी सेंत, लाखन सिंह सिनसिनी, विमल बहज़, केहरी सिंह एडवोकेट, भीम सिंह डीलर, श्यामवीर नेता आदि मौजूद रहे

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!