मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित
गाडरवारा स्थानीय पुलिस थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन तहसीलदार प्रियंका तेगाम, थाना प्रभारी उमेश तिवारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों से मोहर्रम पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी लेकर मोहर्रम का त्यौहार सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाते हुए प्रशासन को सहयोग करने को कहा । मुस्लिम समुदाय द्वारा बताया गया कि मोहर्रम की 4 तारीख 11 जुलाई से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जो मोहर्रम की 10 तारीख 17 जुलाई तक चलेंगे 18 जुलाई को ताजियों का विसर्जन किया जाएगा । किन-किन स्थानों से सवारी उठेगी कौन-कौन के यहां ताजिए बनते हैं और कहां-कहां पर परचम लगाए जा रहे हैं समस्त जानकारी प्रशासन को दी गई । प्रशासन द्वारा उचित पुलिस व्यवस्था, नगर पालिका द्वारा साफ सफाई एवं पानी टैंकर हैलोजन लाइट व्यवस्था की जाएगी । बैठक में जमा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान पूर्व अध्यक्ष महमूद पहलवान मुस्लिम विकास परिषद के अब्दुल फिरोज खान मुस्लिम त्योहार कमेटी के मुजीब खान जबरन देवी दरबार से रमा महाराज बावली अखाड़ा कमेटी से असलम फल वाले छोटी मस्जिद कमेटी अध्यक्ष उवेश कुरैशी, हसनी हुसैनी सोयायटी से आशिक हुसैन, लकी अली , गरीब नवाज चौकी से शेख रहीम गुड्डू , नगर पालिका से संजय श्रीवास आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply