गाडरवारा । शासकीय माध्यमिक शाला में 175 छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 65 छात्र छात्राओ को शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ नेत्र सहायक उत्तम सिंह पटेल ने स्कूल में आकर नेत्र परीक्षण किया जिन बच्चों की बच्चों को आंख से कम नजर आता एवं जिन बच्चों को सर दर्द था उनकी जाँच करने के उपरांत चश्मा वितरित किए चश्मा पाकर छात्राओं एवं छात्रों में खुशी दिखाई दी की । चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की जा रही है ।इस अवसर पर शिक्षक विनोद सोनी एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा ।
Leave a Reply