Advertisement

गाडरवारा-सचिव की फर्जी नियुक्ति के दोषियों पर कार्रवाई की गुहार

अजय सोनी सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा

सचिव की फर्जी नियुक्ति के दोषियों पर कार्रवाई की गुहार

गाडरवारा. मंगलवार एसडीएम को लिखित आवेदन देकर रामजी चौधरी आ. दीपचंद चौधरी निवासी ग्राम मनकवारा ने रामनरेश कौरव के विरुद्ध ग्राम पंचायत मनकवारा में फर्जी तरीके से पंचायत कर्मी की नियुक्ति कराने की शिकायत की है। जिसमें उल्लेख है कि ग्राम पंचायत मनकवारा में 24 जुलाई 2007 से 07 अगस्त 2007 तक पंचायतकर्मी की नियुक्ति हेतु आदेश जारी किया था, लेकिन ग्राम पंचायत ने काटछांट कर 23 से 30 जुलाई तक कर दिया। जिस आदेश के परिपालन में ग्राम पंचायत में 24 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसे अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। कक्षा 10वीं के आधार पर वरीयता सूची जारी की गई। यह कि नियुक्ति कार्रवाई 4 अगस्त 2007 में विवाद होने के कारण फिर नियुक्ति उस दिन ग्राम पंचायत्त ने नहीं की थी। फिर पता चला कि वरीयता एवं श्रेष्टता सूची में क्रमांक 15 नंबर उम्मीदवार को राम नरेश कौरव आत्मज कंछेदी लाल कौरव की पंचायत कर्मी पद नियुक्ति ग्राम पंचायत मनकवारा ने अवैध तरीके से की गई थी। रामनरेश कौरव की कक्षा 10वीं में अंकसूची में अंकों का प्रतिशत 41.5 है, लेकिन ग्राम पंचायत मनकवारा के द्वारा शासकीय अभिलेखों तथा बैठक प्रस्ताव में अनुचित तरीके से प्रतिशत 41.5 को काट छांट कर 46 प्रतिशत कर दिया है। इस संबंध में कलेक्टर नरसिंहपुर को लिखित आवेदन पत्र देकर पंचायत कर्मी नियुक्ति में फर्जीवाड़े की शिकायत की गई थी। उस समय आवेदक की नहीं सुनी गई एवं पंचायत कर्मी नियुक्ति की विस्तृत जानकारी आरटीआई से मांगी गई जो आज तक नहीं मिली। बाद में यह पता चला की रामनरेश कौरव आ कंछेदी लाल कौरव की कक्षा 10वीं की अंकसूची के बिना नियुक्ति दी गई। मांग है कि ग्राम पंचायत मनकवारा में फर्जी तरीके से नियुक्ति का आदेश करने वालों के खिलाफ कानूनी दंडात्मक कार्रवाई की जाए l एसडीएम ने सीईओ चांवरपाठा से जांच कर प्रतिवेदन मांगा है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!