नरवल के समीप ग्राम में तीन लोगों पर प्राणयातक हमला।
रितिक सोनगरा कि खबर
उज्जैन थाना नरवर अन्तर्गत ग्राम सिलारखेड़ी मे लगभग 25 दिन पुर्व हुये 3 युवको पर प्राणघातक हमले मे एक युवक का अंगभंग जिस कारण युवक अब आजीवन एक पैर से मोहताज होकर दिव्यांग जीवन जीने को मजबुर हो गया है लेकीन इतना होने के बावजूद भी नरवर पुलिस द्वारा आरोपियो पर साधारण धाराओ मे प्रकरण दर्ज किया गया है। दरअसल अजय परमार अपने निवास सिलारखेड़ी अपने खेत मे हकाई करने अपने 2 मित्रो के साथ गया था तभी वापसी के दौरान गांव के ही पुर्व सरपंच निर्भय सिंह परमार राहुल परमार अभिषेक परमार कमल सिंह परमार रामचंद्र प्रतीक नितेश ने पुरानी चुनावी रंजिश के चलते रास्ता रोककर अजय व उसके दोनो साथियो पर हमला कर दिया था। जिसमे 2 साथियो को फ्रेक्चर एवं अजय को पैर मे कुल्हाड़ी मारने से उसका पैर अंगभंग कर दिया जिससे उसका एक पैर काटना पड़ा। इतना बड़ा हमला होने के बावजूद भी नरवर पुलिस द्वारा अभी तक ना तो कोई धारा बढ़ाई गई और ना ही कोई गिरफ्तारी की गई।

















Leave a Reply