नशीली दवाओं व अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही
बहरोड़ में कार्यवाही करते हुये 40 लाख रूपयों की नशीली दवायें व अवैध मादक पदार्थ जप्त
एसपी वंदिता राणा ने प्रैस वार्ता कर किया खुलासा
प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार
कोटपूतली के ग्राम खेडक़ी वीरभान निवासी डॉ. अविनाश शर्मा के ठिकानों पर पुलिस के छापे
कोटपूतली, 07 जुलाई 2024
नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो व नशीली दवाओं के विरूद्ध सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुये करीब 40 लाख रूपयों की अवैध नशीली दवायें एवं मादक पदार्थ जप्त करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जबकि इस कारोबार में संलिप्त एक चिकित्सक फरार चल रहा है। पुलिस ने यह कार्यवाही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बहरोड़ कस्बे में की। जहाँ से इन ड्रग्स को सप्लाई किया जाता था। इस सम्बंध में एसपी वंदिता राणा ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत 28 जून को बहरोड़ थाने पर आयोजित हुई सीएलजी की बैठक में आमजन ने बहरोड़ में अवैध मादक पदार्थो के कारोबार की जानकारी दी थी। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एएसआई बाबूलाल द्वारा गोपनीय सूचना तंत्र के माध्यम से ड्रग्स माफिया के विरूद्ध जाल बिछाया गया। इस सम्बंध में पुलिस को विगत शुक्रवार 05 जुलाई की शाम करीब 6.37 बजे एएसआई बाबूलाल ने नेनसुख मौहल्ला पहुंचकर एक व्यक्ति राजसिंह को डिटेन किया। सूचना पर एसएचओ महेश तिवाड़ी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे एवं औषधी नियंत्रण अधिकारी गजानन्द कुमावत को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने उक्त डिटेन किये गये व्यक्ति राज सिंह के पास काले रंग के बैग को खुलवाकर चेक किया तो उसमें विभिन्न प्रकार की मनोचेतक एवं नशीली दवायें मिली। जिन्हें नशा करने के इस्तेमाल में लिया जाता है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति राजसिंह (42) पुत्र भूपसिंह मेघवाल निवासी मौहल्ला जैतपुरा, बहरोड़ को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर पुछताछ की, जिसके बाद आरोपी राजसिंह की निशानदेही पर बहरोड़ निवासी राजेश यादव की दुकान पर पहुंचकर राजसिंह की जामा तलाशी में मिली दुकान की चाबी से खुलवाया गया तो दुकान में विभिन्न प्रतिबंधित दवायें जिनकी किमत करीब 40 लाख रूपये थी जो कि नशे के काम में इस्तेमाल की जाती है, बरामद की गई। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि हम काफी लम्बे समय से प्रयास कर रहे थे कि नशे जैसी विकृति को जो समाज में फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। इसमें जिला पुलिस को सफलता मिली है। पहले मिले कैच को पकड़ कर इसकी जांच की गई तो करीब 40 लाख रूपयों की नशीली दवाईयां है। जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है, इस सम्बंध में कोई लाईसेन्स परमिट भी दुकानदार के पास नहीं मिला। नशीली दवायें व मादक पदार्थ गांजा, ड्रग्स, स्मेक व अफीम आदि की बिक्री कोचिंग संस्थानों व कॉलेज के आसपास की जाती है। जहाँ युवा वर्ग में नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया जाता है। इनके कारोबार का मुख्य अभियुक्त कोटपूतली के ग्राम खेडक़ी वीरभान निवासी डॉ. अविनाश (40) पुत्र सुरेश चन्द शर्मा है। जो फिलहाल फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा दन्त चिकित्सक डॉ. अविनाश शर्मा के कोटपूतली स्थित ठिकानों पर भी दबिश दी गई है। उक्त चिकित्सक कोटपूतली के खेडक़ी वीरभान मोड़ पर खुद की एलर्जी व चर्म रोग की क्लिनिक भी चलाता है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त राजसिंह को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया है, जिससे पुछताछ जारी है। साथ ही अभियुक्त डॉ. अविनाश शर्मा को गिरफ्तार करने के लिये भी पुलिस टीमें रवाना की गई है। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि आरोपी चिकित्सक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। जिसके बाद ही यह पता चल सकेगा कि दवाईयां कहां-कहां तक सप्लाई की जा रही थी। शुरूआती जांच में सामने आया है कि उक्त आरोपी चिकित्सक डॉ. अविनाश ने बहरोड़ में गोदाम बनाया था। जहाँ से वे कोटपूतली सहित बहरोड़, नीमराणा, बानसूर, सीमावर्ती हरियाणा आदि क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई कर रहा था। एसपी ने कहा कि समाज सहित हम सबकी जिम्मेदारी है कि हमें वातावरण तैयार करना है कि आने वाले समय में युवा नशे आदि से दूर रहें। पुलिस आपके सहयोग के लिए सदा तैयार है। बच्चों को सही रास्ते पर लाने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है। आपके पास ऐसी गलत गतिविधियों की कोई सूचना हो तो पुलिस से शेयर करें। उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
निम्नलिखित दवायें हुई जप्त :- पुलिस ने नशीली दवा ट्रमाडोल कैप्सुल के 01 लाख 21 हजार 104 कैप्सुल, एल्प्राजोलाम की 10 हजार 800 गोली, साथ ही विभिन्न नशीली सिरप की 21 हजार 214 सीसियां जप्त की है। जिनकी किमत करीब 40 लाख रूपये है। पुलिस द्वारा मामले में अनुसंधान जारी है।