रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़-आज शनिवार को पावन क्रूस विद्यालय , भुरकुंडा में मंत्री मंडल का गठन किया गया
जिससे विद्यालय को सुचारू रूप से चालाने के लिए विभिन्न मंत्रालयों जैसे अनुशासन, चित्रांकन, खेल, प्रार्थना , सांस्कृतिक, सफाई, स्वास्थ्य विभाग का चयन कर शपथ ग्रहण कराया गया। इस बार कैप्टन के रूप में आयशा प्रवीण तथा बॉयज में सूरज कुमार वहीं वाइस कैप्टन में सिया तिग्गा तथा बॉयज में रणबीर सिंह का चयन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आशा मिंज तथा मनीष के द्वारा किया गया। इसमें शामिल विद्यालय सचिव सिo अग्नेस बेक, प्रधानाध्यापिका सिo सुमंती, रजनी डुंगडुंग, मोo कमरुद्दीन, सुधीर प्रसाद, रेणु पॉल, निर्मला ,कंचन, आशा, संगीता, रजनी डुंगडुंग, रजनी सिन्हा, मनीष, पूजा, सिo संगीता, आनंद, सोसन, सेलिन, बासिल, अलमा,अमन, क्रिस्टीना गायत्री,आदि शामिल थे। प्रधानाध्यापिका सिo सुमंती ने अपने संदेश में कही कि एक टीम को सक्षम और शसक्त बनाने के लिए एक कुशल नेता की जरूरत पड़ती है जो अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर वक्त खड़ा रहे।