तहसील दुर्गूकोंदल के दमकसा के पटवारी के खिलाफ कार्रवाई और दुर्गूकोंदल के शिवभुवन सिंह के अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग ने दुर्गूकोंदल में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है
सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़) भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ कांकेर (छत्तीसगढ़ ) दुर्गूकोंदल। तहसील दुर्गूकोंदल के दमकसा के पटवारी के खिलाफ कार्रवाई और दुर्गूकोंदल के शिवभुवन सिंह के अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग ने दुर्गूकोंदल में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। सर्व समाज युवा प्रभाग ब्लाक अध्यक्ष कुबेर दर्रो, सर्व आदिवासी समाज संरक्षक कमलसिंह कोर्राम कहा कि कि दमकसा हल्का पटवारी अश्विनी साहू ने फर्जी सौदा पत्र में हस्ताक्षर करवाकर ग्राम पिरचोड़ के मीनाबाई के जमीन को बेचना चाहते थे, सच्चाई सामने आई तो हमने तहसीलदार दुर्गूकोंदल से मिलकर कार्यवाही की मांग किया। तहसीलदार दुर्गूकोंदल ने कार्यवाही नहीं किया। हम चाहते हैं, पटवारी को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज कराई जाये। साथ ही दुर्गूकोंदल में शिवभुवन सिंह ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। शिकायती आवेदन तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। जिससे हम नाराज हैं। अवैध कब्जा है, तत्काल हटाया जाये। हमने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। पटवारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। अवैध कब्जा जबतक नहीं हटाई जायेगी। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर जनपद सदस्य जोहन गावडे,गोड़ समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष उदय पुरामें, उपाध्यक्ष प्रेम पुड़ो, सियाराम दर्रो, पीलाराम उयके, मुकेश गावड़े, अश्वन दुग्गा, दीपक कल्लो, हरेश रावटे, मेहरसिंह कोमरा, नंदकुमार गुरूवर सहित सर्व आदिवासी समाज के युवक उपस्थित थे।
तहसील दुर्गूकोंदल के दमकसा के पटवारी के खिलाफ कार्रवाई और दुर्गूकोंदल के शिवभुवन सिंह के अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग ने दुर्गूकोंदल में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है
















Leave a Reply