सोलन से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट
धरती पर जब तक पेड़ रहेंगे,तब तक मानव जीवन सम्भव रहेगा।पेड़ो के न रहने से हमे जीवन दायिनी ऑक्सीजन नही मिलेगी व न ही बरसात होगी,क्योंकि पेड़ ही बरसात लाने में भी सहायक होते है।
भारत सरकार ने जंहा देश के हर एक व्यक्ति से मां के नाम एक पेड़ लगाने की मुहिम चलाई हुई है,तो वन्ही सोलन मे स्थित भाकृअनुप-खुंब अनुसंधान निदेशालय चंबाघाट के निर्देशक वी पी शर्मा भी इस मुहिम को अपने कार्य क्षेत्र में बखूबी निभाते नजर आते है।मीडिया से विशेष बातचीत करते हुए वी पी शर्मा और टी डी शर्मा ने बताया ,कि 7 जुलाई तक वन महोत्सव अभियान के तहत सभी पंचायतों में पौधारोपण कार्यक्रम चल रहा है।वी पी शर्मा के अनुसार यदि प्रतेक व्यक्ति घर परिवार में होने वाले किसी भी शुभ अवसर बच्चो के जन्म,जन्मदिन,सालगिरह सहित किसी भी तीज त्यौहार पर यदि एक पौधा लगाए,तो पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भागेदारी निभा सकता है।आज पर्यावरण प्रदूषण का बढ़ता स्तर मानव समाज के लिये चिंता का गम्भीर विषय है,इसलिये हम सभी को पौधा रोपण कर उसे अपने शिशु की भांति देख भाल करते हुए सरक्षंण करे,तो पर्यावरण प्रदूषण के स्तर को भी कम किया जा सकता है।
पौधा रोपण के लिये मानसून का समय सबसे उपयुक्त समय है,यदि ऐसे में हम अपने घर,कस्बे से पौधा रोपण कार्य पूरी निष्ठा से करे,तो अपने जिला सहित प्रदेश को हरा भरा कर सकते है व ग्लोबल वार्मिंग संकट से काफी हद तक बचा जा सकता है।इस विशेष मौके पर वी पी शर्मा टी डी शर्मा जीत राम बी एल अत्री सुनीला ठाकुर हरनूर कौर आशीष धनकर संजीव शर्मा विनय शर्मा अनिल कुमार रीतू धर्मदास रीता भाटिया शशि पूनम जगदीश और पुरा स्टाफ उपस्थित रहे