Advertisement

सुबाथू बाजार बोले सोनिहाल के जयकारों से गूंजा निकला विशाल नगर कीर्तन 

सुबाथू बाजार बोले सोनिहाल के जयकारों से गूंजा 

सुबाथू से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट

15 /11 / 2024

बाजार मे राजपूरा गतका पार्टी और अमन बैंड संगरूर ने दिखाए करतब गुरुद्वारा कमेटी की ओर से हुआ कार्यक्रम

सुबाथू (सोलन ) गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष में गुरुद्वारा सिंघ सभा सुबाथू की ओर से पंज प्यारो की अगवाई हेठ नगर कीर्तन निकला गया जिसमे बुघार कुनिहार धर्मपुर और स्थानीय संगत ने बड़ चढ़ के भाग लिया और गुरु नानक देव जी का गुणगान किया अकाल अकेडमी बडू साहिब से आया बच्चियों का ढाडी जाथे ने संगत को गुरु नानक देव जी के बारे मे बताया

राजुपरा गतका पार्टी ने लोगों को गतके के जोहर दिखाये और लोगों को गतके की और प्रेरित किया नगर कीर्तन दिन मे 2 बजे गुरुद्वारा सिंघ सभा सुबाथू से शुरु हुआ और पूरे सुबाथू नगर से होते हुए गुरूद्वारा रविदासपूरा पंहुचा गुरुरविदास पुरा मे संगत ने कीर्तन किया और नगर कीर्तन की समाप्ति के लिए वापिस गुरद्वारा सिंघ सभा सुबाथू को चाले पाये गुरुद्वरा साहिब पंहुच कर समाप्ति की अरदास की गई और इस मौके पर गुरूद्वारा सिंघ सभा सुबाथू के प्रधान परमजीत सिंघ जी पर्स राम जी मंजीत सिंघ जी पवन सिंघ जी घनश्याम सिंघ जी जीत सिंघ जी राहुल सिंघ जी और दूर दूर से आई संगत उपस्थित रही

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!