प्लेसमेंट ड्राइव एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन का पीजी कॉलेज गुना में किया गया आयोजन
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
गुना : बुधवार,
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में बेरोजगार युवतियों के लिये प्लेसमेंट ड्राइव एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन का आयोजन आज पी.जी. कॉलेज गुना के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीना ने बताया कि आज आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र में कार्य करने की इच्छुक युवतियों को रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गुना एवं शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय एवं शासकीय पी.जी. महाविद्यालय के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में निजी क्षेत्र की कंपनी इंडियन एम्पलाई एंड एंप्लॉयमेंट सॉल्यूशन एजेंसी (IEESA) गुना सहित अन्य कंपनियों द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार एवं विभिन्न विभाग द्वारा स्वरोजगार मार्गदर्शन दिया गया। आज इस दौरान ऑफलाईन 24 तथा ऑनलाईन 32 रजिस्ट्रेशन किये गये तथा 16 आवेदकों को ऑफर लेटर प्रदान किये गये। जिला व्यापार उद्योग केद्र के प्रबंधक श्री बैसला एवं ग्रामोद्योग अधिकारी श्री मिलिंद देशपाण्डे द्वारा विभिन्न विभागों के स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई