न्यूज़ रिपोर्टर जीतेश मीना
जनपद- दौसा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर ट्रक ने तोड़ी रेलिंगः ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा, यातायात रहा जाम
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार सुबह ड्राइवर को नींद की झपकी आने से एक ट्रक ने रेलिंग को तोड़ दिया। रेलिंग टूट कर एक्सप्रेस हाईवे के बीचों बीच आ गई। इससे यातायात रुक गया।
सुबह करीब 7 बजे एक्सप्रेस हाईवे पर दिल्ली की ओर जा रहे एक ट्रक के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। ट्रक असंतुलित हो गया और नंदेरा के पास एक्सप्रेस हाईवे के किनारे पर सुरक्षा के लिए लगी रेलिंग से जा टकराया। इस दौरान रेलिंग टूट कर ट्रक में अटक कर एक्सप्रेस हाईवे के बीचों बीच आ गई। इससे यहां पर यातायात अवरुद्ध हो गया। रेलिंग ट्रक के नीचे के हिस्से में भी फंस गई। जिसे निकालने के लिए लोग जुटे हुए हैं। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई।
मामले की सूचना पर एक्सप्रेस राहत टीम भी मौके पर पहुंची है और रेलिंग को हटवा कर यातायात सुचारू किया जा रहा है।
ट्रक ड्राइवर तोसिर ने बताया कि वे गुजरात से दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। एक्सप्रेस राहत टीम ने रेलिंग को यहां से हटाकर दो लाइन से यातायात को सुचारू करवाया। ट्रक में परचूनी का सामान भरा हुआ था।


















Leave a Reply