Advertisement

दौसा के बहरावंडा गांव मेंअनाथ और विधवा महिलाओं के सैकड़ो विद्यार्थियों को बांटी शिक्षण सामाग्री गरीब परिवारों की सेवा पुण्य कार्य: अंजू सैनी

http://satyarath.com/

दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर

दौसा के बहरावंडा गांव मेंअनाथ और विधवा महिलाओं के सैकड़ो विद्यार्थियों को बांटी शिक्षण सामाग्री
गरीब परिवारों की सेवा पुण्य कार्य: अंजू सैनी

https://satyarath.com/

बहरावंडा गांव में आयोजित हुआ अनाथ और गरीब बालको को शिक्षण सामग्री वितरण और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम:
:जिनका कोई सहारा नही होता उनका भगवान होता हैं गरीब और असहाय लोगों की भगवान किसी ने किसी रूप ने फरिस्ता बनकर मदद करवाता है ऐसे ही सिकराय उपखण्ड क्षेत्र की तहसील बहरावंडा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्व समाज की विधवा महिलाओं के और अनाथ बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षण सामाग्री वितरण और उनके  प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागीरथ फूले सेना सेवा समिति की जिलाध्यक्ष अंजू सैनी ने कहा कि संस्था द्वारा गरीब और अनाथ बच्चों के लिए किया गया पुण्य कार्य है।जिससे उन बच्चो को पढ़ने का मौका मिलेगा।उन्होंने अन्य लोगों से भी ऐसे कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर सहयोग करने बात कही। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सैनी ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति और परिस्थिति के चलते बालक अनपढ़ रह जाते है लेकिन इस संस्था द्वारा समय समय पर विभिन्न जिम्मेदारी लेकर आगे बढ़ाने का कार्य किया जाता है जो सराहनीय है। उन्होनें विधवा महिलाओं के और अनाथ 150 बालको नोटबुक, रफ, रब्बर, पेंसिल सहित अन्य सभी उपयोगी शिक्षण सामाग्री वितरण और उनके बोर्ड कक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 40 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, कलम, दुपट्टा देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में समिति के पूर्व अध्यक्ष शिंभू दयाल सैनी ने कहा कि संस्था द्वारा विगत 8 वर्षों से गरीब और असहाय विधवा महिलाओं , बालकों के लिए कार्य कर रही है।जिसमे उनको आर्थिक, रोजगार सहायता के लिए सिलाई मशीन सहित अन्य साधन उपलब्ध कराए गए।
क्रांतिकारी चट्टान गोपाल सैनी ने कहा कि गरीब परिवारों के लिए संस्था निस्वार्थ तारणहार बनकर जागृति का काम कर रही है।गरीब परिवारों में शिक्षा के लिए पहल कर रही है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य सलाहकार क्रांतिकारी चट्टान बहरावंडा, मोहनलाल सैनी ,मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ संरक्षक केदार प्रसाद सैनी, पूरणमल सैनी,प्रेम सैनी, बनवारी लाल  सैनी , बबलू सैनी,महेंद्र कुमार सैनी ,बाबूलाल सैनी,मिट्ठू लाल सैनी, पन्नालाल सैनी ,कमलेश सैनी ,राकेश सैनी  ,हरिमोहन सैनी,लोकेश सैनी,सोनू सैनी,राजेश सैनी,मुकेश सैनी,लक्ष्मण सैनी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!