आगरा : राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप का हर्षोल्लास से समापन।
Please Share This News
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्टर का नाम “मो अहमद”
दिनांक 01/07/2024
जनपद आगरा स्थान विभानी
• राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप का हर्षोल्लास से समापन!
आगरा , 14 बी हरियाणा राज्य जूनियर/यूथ वुशू लड़के-लड़कियों चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन जिला वुशू संघ भिवानी द्वारा हरियाणा एमैच्योर वुशू संघ के तत्वावधान में दिनाँक 29-30 जून को स्थानीय राजपूत धर्मशाला में अयोजित की गई जिसमें हरियाणा प्रदेश के 17 जिलों से 157 खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता मे माननीय विधायक घनश्याम सर्राफ मुख्य अतिथि रहे जबकी भवानी प्रताप प्रतिनिधि चेयरमैन नगर परिषद भिवानी, श्याम सुन्दर सर्व समाज सेना व राजकुमार महासचिव रहे जिन्होंने खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया प्रतियोगिता के प्रणाम निम्म प्रकार रहे जूनियर लड़के 45 kg पंकज पानीपत गोल्ड Gaurav भिवानी सिल्वर युग रेवाड़ी बरौज 48 kg Vansh रोहतक गोल्ड जतिन पलवल सिल्वर हर्ष सोनीपत Bronze 52 kg सागर हिसार गोल्ड रिषभ भिवानी सिल्वर हर्ष महेंद्रगढ़ Bronze 56 Kg अमन रोहतक गोल्ड सूरज भिवानी सिल्वर दक्ष Fatehabad bronze
इस अवसर पर sombir शर्मा, चैम्पियनशिप के आयोजक राकेश Dishodhiya बिट्टू कोच राकेश फरीदाबाद, राहुल रेवाड़ी, प्रभा रेवाड़ी, विजय रोहतक, सुशील पहलवान जींद, नरेश शर्मा कैथल, लोकेश महेंद्रगढ़,महेन्द्र Saini, अजय झज्जर, दीपक हिसार, मुख्य उपस्थित रहे मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी राष्ट्र की धरोहर हैं और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की l
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें