जिला कलेक्टर ने पं.स. अरनोद में वृक्षारोपण का किया आगाज
अर्पित जोशी रिपोर्ट
जिला कलेक्टर द्वारा पंचायत समिति अरनोद की ग्राम पंचायत अरनोद में चारागाह विकास कार्य अरनोद पर प्रातः समय 411 पौधों का रोपण कर के हरित राजस्थान वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज परसा राम मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रतापगड, विमलेन्द्र राणावत उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड अरनोद, धनसिंह राठौड विकास अधिकारी पंचायत समिति अरनोद, सम्पतलाल खटीक सहायक विकास अधिकारी प.स. अरनोद, सरपंच संगीता मीणा ग्राम पंचायत अरनोद एवं समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित कर वृक्षारोपण किया गया एवं इन वृक्षों कों वर्ष भर सुरक्षित, संरक्षित एवं नियमित पानी पिलानें, देखभाल करनें की उपस्थित जन समुदाय को शपथ दिलाई गई।