चौमू : कालाडेरा में हुआ बड़ा सड़क हादसा, करीब 15 लोग हुए घायल, 2 जनों की हुई मौत।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
संवाददाता
“संदीप कुमावत” चौमू
( राजस्थान )
• कालाडेरा में हुआ बड़ा सड़क हादसा, करीब 15 लोग हुए घायल, 2 जनों की हुई मौत।
चौमूं तहसील के रेनवाल रोड कालाडेरा के कानरपुरा में जीप, पिकअप और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें करीब 15 लोग घायल हो गए और दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई ।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया | जानकारी के अनुसार रेनवाल निवासी जीप चालक नूरदीन और पिकअप में सवार घिनोई निवासी गोपाल मीणा की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुट गई है।