• धर्म परिवर्तन करने की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस पहुंची मौके पर।
चौमूं शहर के रैगर मोहल्ला स्थित गंगा माता के मंदिर के पास एक घर में हिन्दुओं के धर्म परिवर्तन करने की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टेंट लगाकर एक घर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम को बंद करवाया और लोगों को खदेड़ा इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद मिले
एसआई जालम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि राजेंद्र रैगर के घर में जयपुर कालवाड़ रोड निवासी क्रिश्चियन सत्येंद्र स्टीफन टेंट लगाकर लोगों को ईसाई धर्म की प्रार्थनाएं करवाता है पाइल्स और गंभीर बीमारियों का ईलाज करने की बात करता है भीड़ इकट्ठी करने और आयोजन की परमिशन नहीं होने पर कार्यक्रम को बंद करवा दिया और भीड़ को तीतर बीतर किया धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कार्यक्रम 3 साल से हर रविवार को यहां आयोजित हो रहा है और लोगों को बीमारी से छुटकारा, पैसा और नौकरी लगाने के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है भोले वाले लोगों को लालच देकर फंसाया जा रहा है | सूचना लगने पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और विरोध करने लगे।