न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दहेज के मामले लगातार बढ़ रहे दहेज के लोभियों के कारण घर टूट रहे है श्रीडूंगरगढ़ थाने में दो सगी बहिनों ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दोनो से दहेज में अलग-अलग बाईक एवं 2-2 लाख रुपए की मांग की मांग पूरी नहीं होने पर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए
श्रीडूंगरगढ पुलिस थाने में जरिए इस्तगासा मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव आडसर निवासी सुशीला एवं उसकी बहिन लिछमा का विवाह करीब 9 वर्ष पूर्व गिडगिचिया, सरदारशहर निवासी क्रमशः सुनील एवं शीशपाल नायक से हुई थी।विवाह के बाद सुशीला का तो ससुराल आना जाना हो गया एवं लिछमा की उम्र छोटी होने के कारण उसका मुकलावा 2023 में किया गया था। आरोपी दोनो के पति, ससुर लालाराम, सास किशनादेवी ने उन्हें अपने साथ कम दहेज लाने का आरोप लगाते हुए आए दिन तंग व परेशान करने लगे। आरोपी शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करते तथा प्रताड़ित करते। इन नौ वर्षों में पीडिता सुशीला के सुनील से दो बच्चे भी है जिसमे एक बच्चा बीमार रहता है तो आरोपी उसे दवाईयां भी नहीं दिलवाते है। आरोपियों ने गत 19 मई 2024 को दोनो बहिनों को घर से निकाल दिया एवं स्त्रीधन भी हड़प लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच एसआई मलकीतसिंह करेगें।


















Leave a Reply