• तीसरी बार PM बनने के बाद मोदी आज पहली बार “मन की बात”
• प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के 111वें संस्करण में कहा कि मैं आज देशवासियों को धन्यवाद करता हूं।
ललितपुर से “अरविन्द कुमार पटेल” की रिपोर्ट
मोदी सरकार 3.0 की पहली मन की बात आज मंडल महरौनी के सेक्टर साढुमल में बूथ नंबर 243 पर मन की बात सुनते साढुमल में मण्डल उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्य।
ललितपुर, के साढुमल में मण्डल उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने सुनी मन की बात इस प्रेरणादायी कार्यक्रम के 111वें संस्करण में विकसित भारत का विजन, दुनिया में भारत की बढ़ती साख और युवा पीढ़ी; विशेष बेटियों के स्वप्न पूर्णता का नव दृष्टिपथ मिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मन की एक पेड़ मां के नाम अभियान जारी किया
दुनिया भर में 10 योगदिवस बड़े उत्साह के साथ मना
सभी को योग नियमित रूप से करना चाहिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मासिक प्रेरणादायक उद्बोधन कार्यक्रम मन की बात बूथ अध्यक्ष सेक्टर संयोजक व पदाधिकारियों के साथ सुनते हुए,, कार्यक्रम में उपस्थित रहे मंडल उपाध्यक्ष महरौनी शिवा सिंह तोमर, बूथ अध्यक्ष आनन्द जैन, महेश निरंजन,गोरेलाल कुशवाहा, विक्रम, फरीद खान, हरि कुशवाहा, राजन लोधी, कोमल कुशवाहा , रामनरेश साहू, भगवानदास सेन, सहित समस्त भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहें।
Leave a Reply