Advertisement

श्रावस्ती: जिले के 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला चेक, टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र

श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग 

 

श्रावस्ती, जनपद मुख्यमंत्री के मंशानुसार प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मेधावी छात्र सम्मान योजनान्तर्गत वर्ष-2024 के तहत टैबलेट/पुरस्कार वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के कुल 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं में प्रथम स्थान पाने पर अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने टैबलेट, चेक, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। टैबलेट व प्रशस्ति पत्र पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे

इस दौरान हाईस्कूल के आद्या त्रिपाठी, विजय कुमार वर्मा, रजनीश कुमार, अंशिका, शिशिर, शिवम तिवारी, राम प्रताप विश्वकर्मा, पुष्कर तिवारी, कोमल यादव, सुशील मिश्रा, शक्ति वर्मा तथा इंटरमीडिएट के अमन गोस्वामी, अभिषेक गुप्ता, दीपक कुमार यादव, तन्वी द्विवेदी, विनय मौर्या, नवीन कुमार, कमल कुमार चौरसिया, सीमा मौर्या, शिव कुमार यादव, प्रज्ञा, वर्तिका पाण्डेय को टैबलेट देकर पुरूस्कृत किया। इस प्रकार जनपद में हाईस्कूल के 11 व इण्टरमीडिएट के 11 छात्र/छात्राओं को टैबलेट, 21-21 हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त इण्टरमीडिएट के छात्र अमन गोस्वामी 99.08% एवं अभिषेक गुप्ता 96.06% को जिले में सर्वश्रेष्ठ अंक पाये जाने पर एक-एक लाख रूपये की धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया गया।

पढ़ाई कर अपना मुकाम हासिल कर सकेंगे। उन्होने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन/टैबलेट हर व्यक्ति के लिए आवश्यकता बन चुकी है। इसलिए आप लोगों को जो टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं, उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करते हुए आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आपका मार्ग प्रशस्त करें, और अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को समग्र रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से आज मेधावी छात्राओं को टैबलेट, चेक एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!