Advertisement

बलिया, से गियर लगाते ही पहुंचेंगे राजधानी दिल्ली, जानिए कब चालू होगा हाईटेक लिंक एक्सप्रेसवे

www.satyarath.com

अंकित तिवारी बलिया 

बलिया से गियर लगाते ही पहुंचेंगे राजधानी दिल्ली, जानिए कब चालू होगा हाईटेक लिंक एक्सप्रेसवे

satyarath.com Ballia Link Expressway : उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) की ओर से विकसित किए जा रहे बलिया लिंक एक्सप्रेसवे दिल्ली, यूपी और बिहार के बीच सुगम सफर के लिए अहम भूमिका निभाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से जुड़ने वाले 35 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 1600 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। आइये जानते हैं ये हाईटेक लिंक मार्ग कैसे दिल्ली और पटना के बीच सफर को आसान करेगा?

मुख्य बातें

दिल्ली से पटना वाया रोड जाने के लिए बन रहे एक्सप्रेसवे

बलिया लिंक एक्सप्रेसवे पटना से दिल्ली के बीच सफर को आसान बनाएगा

बलिया लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से महज 12 घंटे में पहुंच जाएंगे पटना

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट होगा बलिया लिंक एक्सप्रेसवे

Ballia Link Expressway : बिहार वाया रोड सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। खासकर, दिल्ली से पटना आने-जाने वाले लोगों को जल्द ही नई सौगात मिलने वाली है। कुल मिलाकर अब सफर में 16 नहीं, बल्कि 12 घंटे ही खर्च करने पड़ेंगे। ये सुविधा मुहैया कराएगा निर्माणाधीन बलिया लिंक एक्सप्रेसवे। जी, हां ये हाईटेक ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे (Hitech Greenfield Link Expressway) निर्माण के साथ आकार लेने लगा है। सड़क मार्ग को ऊंचा उठाने के लिए मिट्टी भरने और अंडरपास व पुलों का विकास शुरू हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2025 में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उद्घाटन के बाद दिल्ली से वाया उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार में प्रवेश करना आसान होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!