न्यूज़ रिपोर्टर जीतेश मीना
जनपद- दौसा
जल-शक्ति अभियान की समीक्षा करने दौसा पहुंचे केंद्रीय नोडल धाँफिस कलेक्ट्रेट सभागर में ली बैठक, पानी बचाने के लिए नवाचार अपनाने के दिए निर्देश
दीसा कलेक्ट्रेट में जल शक्ति अभियान की समीक्षा करते अधिकारी।
दौसा जिले में जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल ऑफिसर एवं संयुक्त सचिव, श्रम मंत्रालय डॉ. महेंद्र एवं कलेक्टर देवेंद्र कुमार की सह-अध्यक्षता में जिले में तीन दिवसीय दौरे के अनुभवों के आधार पर जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक में अभियान के केंद्रीय नोडल ऑफिसर डॉ. महेंद्र ने जिले में जल शक्ति अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों पर संतोष जाहिर किया एवं संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में पानी की कमी को देखते हुए जल संरक्षण के लिए व्यवस्थित एवं सघन प्रयास किए जाएं। वन विभाग पर्यावरणीय अनुकूल स्थिति के अनुसार पौधे तैयार करें एवं वृक्षारोपण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं।
कैचमेंट एरिया की नियमित साफ-सफाई के निर्देश उन्होंने कहा कि जिले में जल संरक्षण इकाइयों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण एवं मानक अनुसार सुनिश्चित हो एवं किसानों को सिंचाई हेतु आत्मनिर्भर बनाने के लिए फार्म पॉन्ड के निर्माण के लिए प्रेरित किया जाए, रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं के निर्माण को बढ़ावा दे एवं बनी हुई संरचनाओं की साफ- सफाई व मरम्मत की जाए, प्राचीन जल संरचनाओं का पुनरुद्धार एवं उनके कैचमेंट एरिया की नियमित साफ-सफाई हो।
उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि वर्षा जल के संरक्षण की इकाइयों का निर्माण करें, जिससे पानी के अन्य सोर्स तैयार हो सके। वहीं कृषि विभाग सिंचाई की पुरानी पद्धति के बजाय स्प्रिंकलर व ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक करें एवं कृषि विविधीकरण को बढ़ाये, जिससे सिंचाई में पानी की कम आवश्यकता पडे।
जल संरक्षण में बच्चों व महिलाओं को जोड़े
बैठक में हाइड्रो जियोलॉजिस्ट प्रिया कंवर ने कहा कि जल संरक्षण में बच्चों व महिलाओं को जोड़ें एवं विद्यालय स्तर पर भी रचनात्मक जागरूकता अभियान चलाएं। इस दौरान जिला परिषद सीईओ धारा सिंह मीणा, एसई पीएचईडी रामनिवास मीणा, डीपीएम राजीविका बलदेव गुर्जर, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार अग्रवाल, एसई जल संसाधन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।