Advertisement

नालियों की सफाई एवं जलनिकासी की समस्याओं का शीघ्र करें समाधान – सांसद श्रीमती राय

http://satyarath.com/

रिपोर्टर प्रशांत शाक्य

जनपद- लहार

स्थान- भिंड

नालियों की सफाई एवं जलनिकासी की समस्याओं का शीघ्र करें समाधान – सांसद श्रीमती राय

सांसद ने भिण्ड शहर के वार्डों का किया निरीक्षण

नाली सफाई कार्य कराने दिए निर्देश

सांसद श्रीमती संध्या राय ने भिण्ड शहर के वार्डों का निरीक्षण कर नाले-नालियों की सफाई एवं जल निकासी समस्या का अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा, नगर पालिका भिण्ड सीएमओ सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
सांसद श्रीमती संध्या राय ने नगर पालिका भिण्ड सीएमओ को निर्देशित कर कहा कि बारिश का मौसम शुरू हो चुका है सभी वार्डों के नालियों की सफाई एवं जलनिकासी की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। ताकि बरसात के समय पर शहर में जलनिकासी की समस्या का सामना न करना पड़े। बरसात से पहले सभी छोटी बड़ी नाली व नालों की साफ-सफाई करा ली जाए जिससे कि बरसात के समय कहीं भी जलभराव की समस्या ना हो। इस दौरान कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
इस दौरान पानी निकासी नालों से बेहतर हो इसके लिए नालों में जमे मालवा को निकालने और नाला सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मॉनिटरिंग कर मानसून के दौरान नाले-नालियों की सफाई अच्छी तरह करवाने निर्देशित किया।
इस अवसर पर उन्होंने वार्ड वासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!