बायोमेट्रिक के आधार पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भुगतान करना सुनिश्चित करें – डीएम
जिन आशाओं के द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है, उन्हें टर्मिनेट कर कार्रवाई करने जिलाधिकारी ने दिए आदेश
रिपोर्टर- इश्तियाक अली तहसील प्रभारी जिला बिजनौर
बिजनौर – जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिए कि हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड के अंतर्गत रैंकिंग बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड पर डाटा की सही प्रकार से फीड करना व ससमय उसको अपडेट रखना सुनिश्चि करें जिससे जिले की रैंकिंग हेल्थ डैशबोर्ड पर प्रभावित न होने पाएं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आभा आईडी एक महत्वपूर्ण विषय है, दैनिक आधार पर शहरी क्षेत्र में इसकी निरंतर मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें तथा कार्य न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बायोमेट्रिक के आधार पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भुगतान करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जो स्वास्थ्य कर्मी महीने में दो चार दिन ही कार्यालय में आते हैं और पूरे माह की उपस्थिति दर्ज कर देते हैं उनको चेतावनी जारी करते हुए आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन आशाओं के द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है, उन्हें टर्मिनेट करने के कार्रवाई करें तथा उनके स्थान पर नहीं आशाओं जो कार्य करने में रुचि रखती है, को कार्य करने का मौका दें।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज दोपहर 03ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसवों में कमी होने पर सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा में जिन आशाओं द्वारा कोई भी संस्थागत प्रसव एवं फैमिली प्लैनिंग के अन्तर्गत नसबंदी नहीं कराया गया है, उनके प्रति कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आशाओं के भुगतान में हो रही समस्याओं के निदान के लिए उनके आधार कार्ड अपडेट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव में सुधार लाने और आमजन में सरकारी अस्पतालों के प्रति विश्वास की भावना उत्पन्न करने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर दक्ष एएनएम को तैनात करें।
उन्होंने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ निःशुल्क रूप में पूर्ण गुणवत्ता के साथ जनसामान्य को प्राप्त हो। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में जननी सुरक्षा योजना का परिचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी हेल्थ सब सेंटर व वेलनेस सेंटरों में बिजली, पानी व शौचालयों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पोषण ट्रेकर तथा ई-कवच पर शत प्रतिशत डाटा फीड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित को समय-समय पर डाटा फीड करने व उसको अपडेट करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सभी बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श कर उपस्थित अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० विजय कुमार गोयल सहित सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद थे।