बदायूं ग्राम धनियाबली में कुछ मुस्लिम समाज के अराजक तत्वों द्वारा ग्राम में जाटव समाज के एक बेटी की बारात हंसी खुशी व बैंड बाजे के साथ के साथ नहीं चढ़ने दी और बारातियों के ऊपर ईंट पत्थर मारे गए स्थानीय पुलिस ने दोषियों के खिलाफ नहीं की कोई कार्यवाही तभी गांव वालों ने जिलाधिकारी बदायूं को दिया ज्ञापन बदायूं आज दिनांक 24/6/2024 को फुलावर सिंह जाटव पुत्र साधू राम निवासी धनियाबली थाना फैजगंज बेहटा ने अपनी भतीजी संजू कुमारी की शादी की थी शादी में आई बारात व बैंड बाजे को कुछ मुस्लिम समाज के खुरापात व दबंग लोगों ने हंसी खुशी बैंड बाजे के साथ नही चढ़ने दिया और जाति सूचक शब्द कहते हुए कहा कि चमट्टों की बारात मस्जिद के पास से हम नही चढ़ने देंगे मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने जाटव समाज के बरातियों के ऊपर ईंट पत्थर भी फेंकर मारे जिससे काफी लोगो के चोटे आई पीड़ित परिवार थाने गया किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई समाजसेवी जय सिंह सागर ने जिलाधिकारी बदायूं को सौंपा ज्ञापन।
ब्यूरो चीफ भारत सिंह बदायूं उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज