ग्रामीण क्षेत्रों से लाकर दूधिया नगर में मिलावट खोरी का दूध जमकर बेच रहे, यह सारा खेल खाद्य अधिकारी की सांठ गांठ से पनप रहा।
संवाददाता शिव यादव जिला बदायूँ उत्तर प्रदेश
सहसबान। ग्रामीण क्षेत्र से आकर नगर में भारी तादाद में मिलावट खोरी करके दूध का अवैध कारोबार कर रहे,दूधिया बता दे। सहसवान नगर में मिलावट खोरी का दूध भारी तादाद में लाकर सप्लाई किया जाता है,जिसमें कई तरह के केमिकल मिलकर दूध को तैयार किया जाता है, इसके पीने से लोगों की जिंदगियां खतरे में पड़ रही है, और लोग बीमारी का शिकार होकर अपनी जिंदगी को गवा रहे हैं।लेकिन उसके बावजूद भी खाद्य निरीक्षक अधिकारी की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है, इनके द्वारा सहसवान नगर में मिलावट खोरी की मिठाइयां, मिलावट खोरी का पनीर, एवं मिलावट खोरी का दूध,जमकर बिक वाया जा रहा है,ऐसे लोगों पर खाद्य निरीक्षक अधिकारी पूरी तरह मेहरबान है, मिलावट खोरी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करना भी एक चिंता का विषय बना हुआ है। किसके कारण लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ इन लोगों के द्वारा जमकर किया जा रहा है।
संवाददाता शिव यादव जिला बदायूँ उत्तर प्रदेश