सफदर इसरार खान
(क्राइम रिपोर्टर) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर ,उत्तर प्रदेश
“चाचा भतीजा को बंधक बनाकर पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज”।
चाचा भतीजे को बंधक बनाकर पिटाई करते आरोपी –फोटो/ फाइल सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
बंधक बनाकर पिटाई करने के आरोपी फोटो
सत्यार्थ न्यूज़(कादीपुर) सुलतानपुर: कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के ककना गांव निवासी रईस व उनका भतीजा फहजान पशुओं की खरीद फरोख्त का व्यवसाय करता है। आप है कि 12 नवंबर की सुबह कोतवाली क्षेत्र के टेनी हसनपुर गांव के टमाटर लाल वर्मा ने भैंस बेचने की बात कह कर रईस और उनके भतीजे को अपने घर बुलाया। पहुंचने पर चाचा भतीजे को बंधक बनाकर मारा पीटा। उनसे पचासी हजार रुपए, बाइक, व दो मोबाइल छीन लिए।
पीड़ित का बड़ा भाई मोहम्मद हामिद उन्हें खोजते हुए टेनी हसनपुर गांव पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चाचा भतीजा को मुक्त कराया। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मामले में मोहम्मद हामिद की तहरीर पर टमाटर लाल वर्मा, दीपक वर्मा, गोलू वर्मा, डब्लू वर्मा, बब्बू वर्मा, सौरभ यादव व सचिन वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है।