न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
पिपरई थाने में चार बार हुए पदस्थ तो पांचवी बार प्रमोसन पर जनता की मांग
पिपरई। Ashok Nagar
पिपरई बालो ने धूम धाम से किया विदाई समारोह आयोजित लोग हुऐ भावुक आंखो में थे आंसु
रामकुमार परिहार का कभी भी विवादो से कोई नाता नहीं रहा न कभी कोई शिकायत हुई
पिपरई थाने में रामकुमार परिहार पदस्थ थे जिनका की ट्रांसफर अशोक नगर यातायात थाने में हो गया है रामकुमार परिहार के लिए पिपरई के नगर वासियों ने राजेंद्र सिंह यादव उर्फ मेंबर के नेतृत्व में विदाई समारोह रखा जो की सभी ने धूम धाम से ढोल नगाड़ों से फूल मालाएं पहनाकर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और नाम आंखो से विदाई दी जब पांचवी बार प्रमोसन पर पिपरई आने की बात पूछी तो पिपरई के वरिष्ठ नागरिक राजेंद्र सिंह यादव उर्फ मेंबर ने बताया की पहली बार कांस्टेबिल बनकर 1987में पिपरई ही पोस्टिंग हुई थी तब बह 1993 तक पिपरई रहे थे फिर ट्रांसफर हुआ तो प्रमोसन से हवालदार 2007 में बने तब भी पहली पोस्टिंग पिपरई थाने में हुई और 2009 तक रहे फिर ट्रांसफर हुआ फिर 2013 में एक फूल दरोगा बने तो पहली पोस्टिंग पिपरई थाने में हुई और 2015 तक रहे और ट्रांसफर हो गया तो चौथी बार पिपरई मे 2022 में आए तो दो फूल दरोगा बन गए अब पिपरई बालो का मानना है की इस निस्पक्छ साफ छवि वाले जिनकी आज तक कोई शिकायत नहीं सही और उचित कार्यवाही के लिए माने जाने वाले रामकुमार परिहार को अब एक बार तीन फूल दरोगा बनकर पिपरई थाने में आना चाहिए तभी पिपरई बालो के लिए रामकुमार परिहार की देश भक्ति और सच्ची सेवा सफल होगी ऐसा पिपरई बालो का मानना है जब चार पोस्टिंग पिपरई में तो पांचवी क्यों नहीं अगर बह इतफाक भी था तो पांचवी प्रमोसन कर पोस्टिंग भी पिपरई। होना चाहिए यही पिपरई बालो की मांग शासन प्रशासन से है।