न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
संपर्क एप के विरोध में आगनवाड़ियो का धरना प्रदर्शन ,ज्ञापन
01जुलाई को प्रदेश के सभी आगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
जिला मुख्यालय पर सीएम के नाम कलेक्टर महोदय को सोपेगी ज्ञापन।
मुंगावली। अशोक नगर
मुंगावली महिला एवं बाल विकास विभाग के संपर्क एप के विरोध में 01जुलाई को प्रदेश सहित जिले के सभी आगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।पोषण आहार भी केंद्रों पर वितरित नही होगा।सभी आगनवाड़ी कार्यकर्ताएं,सहायकाए ,मिनी आगनवाड़ी कार्यकर्ताएं जिला मुख्यालय पर धरना,प्रदर्शन कर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपेगी।आगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा ने बताया कि महिला बालविकास विभाग द्वारा पूर्व से पोषण ट्रेकर एप चलाया जाकर प्रतिदिन की उपस्थिति ,एवम दैनिक गतिविधियों को ऑनलाइन भरा जाता था परंतु कुछ माह पहले विभाग ने संपर्क एप चालू किया जाकर उस पर भी कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन हाजरी सहित अन्य दैनिक गतिविधियों को भरना अनिवार्य कर दिया गया।आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है की दो दो एप पर एक ही प्रकार की जानकारी ऑनलाइन दर्ज करने का क्या उद्देश्य है। पहले भी कई बार प्रदेश स्तर पर एवं जिला स्तर पर संपर्क एप के विरोध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंप चुके है।परंतु उक्त एप को आज तक बंद नहीं किया गया ।अल्प मानदेय पर काम करने वाली महिला कर्मचारियों को इतना क्यों परेशान किया जा रहा है।जबकि सुपरवाइजर,एवम परियोजना अधिकारियों द्वारा एक ही एप पर कार्य किया जा रहा है।संपर्क एप को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाय इसी विरोध में 01जुलाई को
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवम ज्ञापन जिला मुख्यालय पर मुखमंत्री महोदय के नाम से कलेक्टर महोदय को सोपा जायेगा ।धरना एवम ज्ञापन शांतिपूर्वक होगा।यदि सात दिन के अंदर महिला बालविकास द्वारा संपर्क एप को बंद नहीं किया गया तो अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा ।सभी कार्यकर्ताओं ,सहायकाओ ,एवम मिनी आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सुबह 11बजे प्लेटफार्म क्रमांक 02अशोकनगर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हो।