न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन में भूमिका निभाएं, एक पौधा मां के नाम अवश्य लगाएं -सांसद श्रीमती राय
सांसद ने विभिन्न स्थानों पर किया पौधरोपण
भिण्ड
सांसद श्रीमती संध्या राय ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत् शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 01, सीएम राइज शासकीय उमावि क्रमांक 02, वॉटर वर्क्स शाहिद पार्क, नबादा बाग में पौधरोपण किया। इस दौरान एसडीएम भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा, सीएमओ भिण्ड सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा की प्रकृति के संतुलन के लिए पेड़ पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। आइए, हम सब संकल्प लें कि पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अपनी भूमिका अवश्य निभाएंगे व एक पौधा मां के नाम अवश्य रोपण करेंगे।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानवीय जीवन के लिए बेहद जरूरी है। हमें प्रकृति के संरक्षण के लिए सचेत होना होगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण किया जाए। पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। सभी लोग कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम जरूर लगाएं। अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखरेख भी करें। पौधों की देखरेख व पोषण भी एक बालक की ही तरह करना चाहिए, जिस प्रकार हम एक संतान का पालन पोषण करके उसे बड़ा करते है तब जाकर वह माता-पिता की सेवा करता है, उसी प्रकार जब एक पौधे को सींच कर वृक्ष बनाते है तो वह न केवल पर्यावरण के लिये बल्कि आने वाली कई पीड़ियों को फल एवं छाया देता है। बेहतर जीवन के लिए हम सब को पौधों को लगाने और उन्हें बचाने का संकल्प लेना चाहिए।