रिपोर्टर इदरीस मंसूरी
लोकेशन कुंभराज
स्टेट हाइवे के आसपास अतिक्रमण
अतिक्रमण की वजह से रहता है हादसों का डर
कुभंराज तहसील के मृगवास कस्बे से निकलने वाला स्टेट हाइवे अब अवैध अतिक्रमण का शिकार होने लगा है दरअसल मृगवास कस्बे से चांचौड़ा बीनागंज जाने वाला स्टेट हाइवे बटावदा के आसपास इन दिनों अवैध अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है बटावदा गांव के पास कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने दोनो और सड़क किनारे अवैध रूप से तार फेंसिंग कर दी जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है ऐसे में सड़क से आवागमन करने वाले राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, दरअसल तार फेंसिंग और बागड़ कर देने से स्टेट हाइवे के दोनो ओर साइड में पर्याप्त जगह नही बची है ऐसे में वाहनों को ओवरटेक करने एवम वाहनों को साइड देने में दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।
कस्बे से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित बटावदा गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा अलग अलग जगह पर बागड़ कर अवैध रूप से सड़क के पास तक अतिक्रमण कर लिया है, वही कस्बे से कुछ दूरी पर पोल्ट्री फार्म के आसपास भी अतिक्रमण की सूचना ग्रामीणों से मिली है,
बताया जाता है की अतिक्रमण वाली जगह पर आए दिन हादसों के होने का भय बना रहता है, सबसे ज्यादा हादसे का खतरा रात्रि के समय रहता है जब मवेशी सड़क पर बैठे रहते है ऐसे में सड़क किनारे वाहनों को उतारते समय दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है जिसके चलते कई बार हादसे हो चुके है, इतना ही नहीं कई जगहो पर सड़क किनारे लगे संकेतकों को भी नहीं छोड़ा, संकेतकों पर भी अतिक्रमण हो जाने से राहगीरों को संकेतक नजर नहीं आते जिसकी वजह से राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, संकेतक नही दिखने से राहगीर रास्ता भटक जाते है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन का इस ध्यान नहीं है।
गौरतलब है कि सीसी सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा स्टेट हाइवे के अलावा दोनो ओर साइड का भी निर्माण किया गया था जिससे की वाहनों को साइड में उतारने में आसानी हो सके लेकिन ग्रामीणों के द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण सड़क संकरा गई है और जिसके कारण हादसों का भय बना रहता है।