सड़कों पर भरा c, नालियों का गंदा पानी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
गुना।
वार्ड नंबर 20 साईं टाउनशिप कॉलोनी जो बजरंगगढ़ बायपास रोड के पास स्थित है। इस कॉलोनी की सड़कों की हालत बड़ी गंभीर बनी हुई है। और इस कॉलोनी की सड़कें अभी तक नगर पालिका द्वारा बनाई नहीं गई। और ना ही इस कॉलोनी की नालियां बनाई गई हैं। जिससे कि हर साल इस कॉलोनी में बारिश होने से बारिश का पानी और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। जिसके कारण कॉलोनी वासी एवं आम नागरिक काफी परेशान बने हुए हैं। चुनाव के समय तो जनप्रतिनिधि वोट मांगने आ जाते हैं। और चुनाव जीतने के बाद विकास की ओर ध्यान नहीं देते की कॉलोनी में क्या समस्याएं बनी हुई हैं। इस कॉलोनी के विकास की ओर ना तो अभी तक नगर पालिका के सीएमओ का ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधियों का कि वह इस कॉलोनी में विकास करवाएं और कॉलोनी में जो भी समस्याएं व्याप्त हैं वह न बनी रहे। कॉलोनीवासियों एवं आम जनों की यह मांग है कि इस कॉलोनी में सड़कों का एवं नालियों का निर्माण किया जाए। और जो बारिश का पानी एवं नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है बारिश के समय उस समस्या से निजात मिल सके।