पिकअप को ओवरटेक के प्रयास में बस से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट: आलम
सिकन्दरपुर, बलिया: सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर निवासी सुरजीत प्रसाद (35) अपने चचेरे निकेश कुमार (18) के साथ बाइक से अपने ससुराल पाण्डेय पुर अहिरौली जा रहे थे। खड़सरा बाजार से करीब 100 मीटर पहले पिकअप को ओवरटेक करने के प्रयास में सुरजीत की मोटरसाइकिल सामने से आ रही परिवहन निगम की बस में टकरा गई। इससे दोनों युवक छिटक कर दूर जा गिरे। घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने निकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया और सुरजीत की हालत गंभीर देख वाराणसी को रेफर कर दिया। परिजन उसे मऊ ले जा रहे थे कि रसड़ा के आगे पकवाइनार के पास हालत खराब होने पर फिर वहीं सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों लोगों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।