स्थान – नोहर (हनुमानगढ़)
रिपोर्ट – अलिशेर
राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया कन्या महाविद्यालय का लोकार्पण।
पूरा बिहनी परिवार रहा मौजूद ।
नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान।
छह करोड़ की लागत से बनाए गए श्री गोरीशंकर राजकीय कन्या महाविद्यालय नोहर का लोकार्पण राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री बी डी कल्ला,विधायक अमित चाचाण, बिहानी परिवार के ओम नारायण बिहानी,लक्ष्मी नारायण बिहानी उपस्थित रहे।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुतियां दी।
पुलिस उप अधीक्षक नोहर ईश्वरसिंह के निर्देशन में पुलिस प्रशासन की ओर से मंच सहित पूरे शहर में चाक चौबंद व्यवस्था की गई व उपखंड प्रशासन की ओर से व्यवस्था के दौरान ए.डी.एम गोपाललाल स्वर्णकार,उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल ,तहसीलदार नोहर भार्गवी सांदू मौजूद रहे।