बलिया के नए डीएम बने प्रवीण कुमार लक्षकार, रविंद्र कुमार विशेष सचिव संस्कृति।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्टर “अंकित तिवारी” बलिया ,उत्तरप्रदेश
• बलिया के नए डीएम बने प्रवीण कुमार लक्षकार, रविंद्र कुमार विशेष सचिव संस्कृति।
बलिया: प्रदेश सरकार ने 2012 बैच के आईएएस अफसर प्रवीण लक्षकार को बलिया का नया जिलाधिकारी बनाया है। आईएएस रविन्द्र कुमार को बलिया डीएम के पद से हटा दिया गया है।
प्रवीण लक्षकार अभी तक निर्वाचन आयोग में एसीईओ के पद पर तैनात थे। इससे पहले वो हाथरस, मीरजापुर और पीलीभीत के जिलाधिकारी रह चुके हैं। इससे पहले बलरामपुर के डीएम अरविंद कुमार को हटाकर उनकी जगह पर पवन अग्रवाल को नया जिलाधिकारी बनाया गया।
वहीं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में निदेशक पद पर कार्य कर रहे आईएएस अधिकारी राजामणि आर. को सिद्धार्थ नगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।