भू माफिया दीपक गुप्ता के ऊपर अपराधिक धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
बांदा।शांति गुप्ता कंस्ट्रक्शन नाम से रियल एस्टेट कंपनी चलाने वाले भू माफिया दीपक गुप्ता के ऊपर एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। सूत्रों की माने तो एसडीएम की अध्यक्षता में बनी एक टीम पहले ही दीपक गुप्ता को भू माफिया बनाने के लिए सिफारिश कर चुकी है। वही ताजा मामले में अभिषेक शुक्ला द्वारा दीपक गुप्ता के ऊपर अपराधिक धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि इससे पहले भी दीपक गुप्ता की कई प्लाटिगों में विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है। लंबे समय से यह भूमिया प्रशासन के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा है। जमीन संबंधी मामलों में धोखाधड़ी करना इसका पेशा बन चुका है। बांदा के आधा दर्जन से ज्यादा लोग इसका शिकार हो चुके हैं।पीड़ित लोगों का जिक्र एसडीएम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में है। वही पीड़ित अभिषेक शुक्ला ने बताया कि दीपक गुप्ता से उन्होंने दो प्लाट खरीदे थे। और तीसरे प्लांट के लिए डेढ़ लाख रुपए जमा कर रखे थे। जिसको लेकर दीपक गुप्ता की नियत खराब हो गई। और उसने डेढ़ लाख रुपए देने से मना कर दिया। और उल्टा दबाव बनाने के लिए चेक बाउंस का मुकदमा कर दिया। लेकिन न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच किया आदेश दिए हैं।