Advertisement

अध्यापकों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार को सौपा ज्ञापन

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह

जनपद- लहार

स्थान- भिंड

अध्यापकों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार को सौपा ज्ञापन

 

विकासखंड लहार के अंतर्गत समस्त अध्यापकों की समस्याओं के समाधान हेतु, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार आदरणीय विजय सिंह यादव जी को ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में अध्यापकों की प्रमुख समस्याओं में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक सम्बर्ग को 12 वर्ष एवं 24 वर्ष, सेवा पूर्ण उपरान्त क्रमोन्नति का लाभ दिलाना, सातवें वेतनमान की पांचवी क़िस्त के एरियर का भुगतान कराया जाना, मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदाय DA ,एक जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक के एरियर की तीनो किस्तो की राशि का भुगतान एक मुस्त कराया जाना और अध्यापक संवर्ग के सभी लोक सेवकों की सेवा पुस्तिका कोष एवं लेखा संभागीय कार्यालय ग्वालियर में अनुमोदन कराने की कार्यबाही कराने की प्रमुख मांगों का ज्ञापन SDM लहार को सौपा, आदरणीय एसडीएम महोदय द्वारा ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए तत्काल आहरण एवं संवितरण अधिकारी लहार को आठ दिवस में अध्यापकों की स्थानीय वित्तीय समस्याओं के समाधान करने के लिए निर्देशित किया, सभी अध्यापक साथियों ने माननीय एसडीएम महोदय द्वारा की गई कार्यवाही पर आभार व्यक्त किया, ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राम बिहारी समाधिया, रघुनंदन सिंह, जानकी नंदन समाधिया,उमाशंकर त्रिपाठी,अरविंद श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह अजय, कुश्तबार, प्रदीप शर्मा, हरनारायण दीक्षित, शिवकुमार पांचाल, श्रीमती अनीता गुंनकर मुलायम सिंह शैलेंद्र गुप्ता एवम अनिल राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!