सपा नेता राजमनी यादव ने जिलाधिकारी से मिलकर बंद पड़ी सरकारी योजनाओं चालू करने की मांग
सोनभद्र ( बैनी ) बुद्धिराम सिंह यादव
सोनभद्र सपा नेता राजमनी यादव ने आज जिलाधिकारी सोनभद्र से मिलकर बंद पड़ी सरकारी योजनाओं को पुनः चालू करने की मांग की है उत्तर प्रदेश भवन एवम संनिनिर्माण बोर्ड , निर्माण श्रमिको को शादी अनुदान, मातृत्व शिशु एवम बालिका मदद योजना मृत्य एवम अंत्योष्टि योजना,संत रविदास शिक्षण योजना सहित श्रमिक पंजीयन आदि योजनाएं की वेबसाइट बंद होने जैसे जनहित से जुड़े प्रमुख मुद्दों से अवगत कराया जिलाधिकारी ने बंद पड़ी सरकारी योजनाओं के संचालन का भरोसा दिया है।
सपा नेता ने इस प्रकार की मुद्दों को हमेशा उठाते रहते है और उच्च अधिकारियों को अवगत कराते रहते है इसी प्रकार राबर्ट्सगंज जाते समय उनकी नजर झूले हुए तार पर पड़ी चतरा मार्केट से पीछे राबर्ट्सगंज खलियारी मुख्य मार्ग पर विद्युत का मेन हाई वोल्टेज तार झूला हुआ था जिससे कोई बड़ी घटना होने की संभावना को देखते हुए एक्सियन विद्युत को पत्र देकर मामले से अवगत कराया।