अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी -तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, दो भाइयों समेत तीन की मौत, एक गंभीर घायल
लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर ऊंचगांव के निकट गुरुवार की रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में सवार दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन अदलिशपुर से केला लेकर लखीमपुर जा रहा था। ऊंचगांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को थाना पुलिस ने सीएचसी खमरिया भेजा, जहां लल्लू (20) पुत्र सुरेश निवासी अदलिशपुर मजरा मुराउनपुरवा को मृत घोषित कर दिया।
लल्लू के भाई महेश, रिंकू व कमलेश पुत्र अशर्फी को जिला अस्पताल ओयल रेफर किया। जहां इलाज के दौरान कमलेश (40) की मौत हो गई। महेश (32) को गंभीर हालत के चलते लखनऊ रेफर किया। रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में घायल रिंकू का इलाज जारी है। थाना पुलिस के मुताबिक दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।