न्यूज़ रिपोर्टर जीतेश मीना
जनपद -दौसा
स्थान -बादीकुई
भागीरथ फुले सेना सेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह एक रिसोर्ट में आयोजित हुआ।
जिसमें अध्यक्ष सहित 20 पदाधिकारियों ने शपथ ली। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख हीरालाल सैनी व सैनी समाज अध्यक्ष दौसा गिर्राज प्रसाद सैनी रहे। अध्यक्षता महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रमोद सैनी सीमला ने की।
समारोह में अतिथियों ने अध्यक्ष अंजू सैनी, सचिव बबलू सैनी, उपाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, संगठन मंत्री कमलेश सैनी, महामंत्री सोनू सैनी, जिला प्रभारी सुरेश सैनी, वरिष्ठ संरक्षक हरीराम सैनी, केदार प्रसाद सैनी, हरिमोहन सैनी फूल वाले, हरिमोहन सैनी बिदरवाडा, बनवारी निहालपुरा, राजेंद्र सैनी, डोरीलाल सैनी, सोशल मीडिया प्रभारी संजय करेड़ीवाल, सभापति हरकेश सैनी, वरिष्ठ सलाहकार लक्ष्मण सैनी, कोषाध्यक्ष महेश भंडारी और मुख्य सलाहकार क्रांतिकारी चट्टान को शपथ दिलाई।
इस मौके पर अध्यक्ष अंजू सैनी ने कहा कि संस्थान की ओर से अब तक कई परिवारों को 6 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि मुहैया करवा चुके है। समारोह में सैनी स्कूल सिकंदरा के अध्यक्ष भीखाराम सैनी, मिंटूराम सैनी, पार्षद मंजू सैनी, विजेंद्र कुमार सैनी, ओबीसी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सैनी, जितेंद्र राजावत, ओमप्रकाश घूमना, सैनी समाज के अध्यक्ष ताराचंद सैनी, गौरीशंकर सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।