नाम- कैलाश कुमार मफतलाल
मो-7359219398
स्थान- उत्तर गुजरात विजापुर
विजापुर तहसील के लाडोल गांव में श्री डी एम पटेल हाईस्कूल, श्री एम जी पटेल उच्चतर माध्यमिक स्कूल, श्री बी एस पटेल कन्या विद्यालय और श्री एम बी ट्रस्ट उच्चतर प्राथमिक विभाग इन सभी संस्थाओं के द्वारा आज श्री आत्मारामभाई पटेल विद्या संकुल में गुजरात राज्य के पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और गुजरात के साबरमती गैस के मैनेजिंग डायरेक्टर IAS श्री मिलिंड तोरवानी सर और श्री हरसिद्ध माताजी शक्ति पीठ लाडोल के महंत श्री अश्विनभाई जानी और आमंत्रित महेनानो के साथ इस संस्थाओं के कार्य कारी गण ने मिलकर इन स्कूल के इस नए साल में प्रवेश लेने वाले बच्चों के इस दिनको याद गार बनाया साथी साथ पढ़ाई में अव्वल नंबर प्राप्त करने वाले और खेल कूद में अव्वल नंबर प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश से छोटे बड़े इनाम से सम्मानित किया गया था