आगरा : मोहल्ला जमुना गली के लोगों ने उप जिलाअधिकारी को ज्ञापन देकर की मंदिर का मुख्य गेट लगवाने की मांग।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
फतेहाबाद।आगरा
रिपोर्टर कासिम मलिक
• मोहल्ला जमुना गली के लोगों ने उप जिलाअधिकारी को ज्ञापन देकर की मंदिर का मुख्य गेट लगवाने की मांग।
फतेहाबाद/आगरा: मोहल्ला जमुना गली के लोगों द्वारा तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर उपजिलाधिकारी फतेहाबाद को एक ज्ञापन देते हुए अवगत कराया की जमुना गली होली के डाडा पर सदियों पुराना शिव मंदिर है मोहल्ले के लोगों की इस मंदिर में बड़ी आस्था है और मोहल्ले के सभी लोग मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं और समय-समय पर धार्मिक आयोजन भी किए जाते हैं।
इस मंदिर प्रणग का जमीनी विवाद न्यायालय में पड़ोस में रहने वाले इंद्रजीत वादी पक्ष द्वारा सन 2013 में किया गया था जिसमें प्रतिवादी रमेश चंद जो बस्ती के मूल निवासियों का सहयोग है मंदिर की जमीन का विवाद न्यायालय में चल रहा था वादी पक्ष द्वारा न्यायालय में जमीन संबंधी सबूत पेश न करने के कारण न्यायालय द्वारा प्रतिवादी पक्ष रमेश चंद्र झां के हक में 30 3.2024 को निर्णय कर दिया था।