तीन बच्चो की मां दुहलन बन ढोल नगाड़े के साथ पहुंची प्रेमी के घर
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र रायपुर थाना क्षेत्र का मामला
ढोल नगाड़े व डीजे को बजवाते हुए हाथ में सिंदूर लेकर प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर
प्रेमिका शादी को लेकर एक माह से थाने और एसपी ऑफिस का लगा चुकी थी चक्कर
प्रेमिका ने प्रेमी पर आरोप लगाते हुए कहा बीते नौ वर्षो से है शारीरिक संबंध, वीडियो बनाकर पति और भाई को दिखाने के देते थे धमकी
सुनवाई नहीं होने पर प्रेमिका दुहलन बनकर पहुंची प्रेमी के घर
ढोल नगाड़े, डीजे समेत दुहलन को देख ग्रामीणों का लगा जमावड़ा
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, प्रेमिका को समझाने का कर रही प्रायश
दुलहन बनी प्रेमिका का नाम विभा और प्रेमी का नाम संदीप है
पूरा मामला रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के रायपुर के खलियारी मार्केट का है