दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली 15/20 फीट सड़क धंसने से फंसी डीटीसी बस, लगा लम्बा जाम
दिल्ली के महरौली – बदरपुर रोड़ पर सड़क धंस गई जिसमें एक डीटीसी बस फंस गई बुधवार सुबह करीब 7 बजे के करीब डीटीसी रुट नंबर 419 कश्मीरी गेट से लाडो सराय की जा रही थी जैसे ही बस साकेत मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तो सड़क धंस गई और करीब 15/20 फुट गड्ढे में चली गई इस वजह से लम्बा जाम लग गया बस ड्राइवर भूपेंद्र चौहान ने बताया कि जैसे ही स्वारी उतारीं और थोड़ा आगे चलने पर सड़क धंस गई हालांकि बस मे 4/5 ही स्वारी थी