Advertisement

पुर में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन की अनशन के साथ शुरुआत

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

अब्दुल सलाम रंगरेज

पुर में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन की अनशन के साथ शुरुआत


भीलवाड़ा के उपनगर पुर में मनरेगा बचाओ आंदोलन के तहत एक दिवसीय अनशन का आयोजन किया गया।

यह आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त निर्देशों एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में बजरंग मंडल प्रभारी मनोज पालीवाल, सह प्रभारी योगेश सोनी सेवादल के संरक्षक एवं पुर के वरिष्ठ नेता रोशन लाल महात्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा (शहर) के जिलाध्यक्ष शिवराम खटीक, शाहपुरा विधायक प्रत्याशी नरेंद्र रैगर, नगर निगम भीलवाड़ा के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, नरेगा आंदोलन प्रभारी एवं राजस्थान कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में कुणाल ओझा, पार्षद वसीम शेख, शिवकुमार घावरी, आनंद तिवारी सहित कई नेता शामिल हुए।

यह एक दिवसीय अनशन केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा कानून में प्रस्तावित बदलावों—विशेषकर राज्य सरकार पर 40% वित्तीय भार डालने, योजना का नाम बदलने तथा कानून में संशोधन—के विरोध में आयोजित किया गया। आयोजकों ने कहा कि यह शर्त व्यवहारिक नहीं है और इससे मनरेगा योजना को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।

धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवराम खटीक ने कहा कि मनरेगा कानून भारत की रीढ़ की हड्डी है और आमजन के जीवन का आधार है। इसमें संशोधन कर इसे समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सत्ता तक संघर्ष करेगी और मनरेगा को कमजोर नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर मजदूरी बढ़ाकर इस योजना को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।

इस अवसर पर नरेंद्र रैगर, धर्मेंद्र पारीक, मनोज पालीवाल, मुरलीधर व्यास, रमजान सोरगर एवं योगेश सोनी ने संयुक्त रूप से कहा कि पुर क्षेत्र से चार पार्षद, महापौर, विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री—सभी भाजपा से होने के बावजूद क्षेत्र में कोई ठोस विकास नहीं हुआ।
इस अनशन में मुरलीधर व्यास, दयाराम माली, मिठ्ठू लाल माली, सेवादल जिला युवा अध्यक्ष दीपक भारद्वाज, करिश्मा धौलपुरिया, हेमंत शर्मा, निशांत दूत, श्यामलाल पाराशर, सत्तू मिस्त्री, नंददास वैष्णव, पप्पू बिश्नोई, रतनलाल गोरण, शुभम लोहिमा, हरीश सोनी, सद्दाम, देवीलाल रेगर, रतन रेगर, महावीर व्यास, संदीप त्रिपाठी, अशोक कणावट, असलम सोरगर, रफीक पठान, पारस बिश्नोई, भंवर बिश्नोई, कन्यालाल बिश्नोई, नवरत्न बिश्नोई, महेश छिपा, दिनेश छिपा, लतीफ मोहम्मद, नारू आचार्य, भूर खां, रतन पालड़िया सहित बड़ी संख्या में पुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और एक दिवसीय उपवास के साथ आंदोलन की शुरुआत की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!