• रायबरेली जनपद के महराजगंज ब्लाक में तैनात बड़े बाबू का पैसे गिनते वीडियो हुआ वायरल आईडियो में कहता पाया गया व्यक्ति घूस के पैसे गिने नहीं जाते।
रायबरेली, ऊंची पहुंच और पकड़ के कारण पिछले 25 वर्षो से एक ही ब्लाक मे डटे हैं बाबू जी महराजगंज ब्लाक में तैनात बड़े बाबू आशुतोष श्रीवास्तव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आशुतोष श्रीवास्तव मोटी रकम गिनते हुए साफ साफ दिखाई पड़ रहे हैं और सामनेवाला उनसे कह रहा है घूस के पैसे गिने नहीं जाते,सोचने की बात है ब्लाक में बैठने वाला बाबू इतनी बड़ी रकम गिनते हुए जरा भी नही घबरा रहा है और सामने वाला उससे बहुत ही अदब से पूंछ रहा है कि घूस के पैसे गिने नहीं जाते अब अगर इसी तरह के कर्मचारी ब्लाक परिसर में रहेंगे और ब्लाक चलायेगें तो भ्रष्टाचार ना हो इसकी गारंटी भी नहीं ली जा सकती जब सामने वाला साफ साफ सुनाई पड़ रहा है कि घूस के पैसे गिने नहीं जाते सूबे के मुख्यमंत्री जी भ्रष्टाचार को खत्म करने पर तुले हुए हैं और सरकार की साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं अब देखना हैं की बाबू जी पर क्या कार्रवाई होती है या क्लीन चिट दे दी जाती है। इनसेट इस विषय में जब खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके सम्बन्ध में मैं अभी कुछ नहीं बोल सकती लोग बता रहे हैं ये वीडियो पुराना है जो धनराशि वह गिन रहे हैं वह निविदा या किसी चीज की है हो सकता है कोई मजाक में कहा हो एक व्यक्ति का रहा है घूस का पैसा ऐसे नहीं मान लिया जायेगा जब तक पूरी सच्चाई सामने नहीं आती।