न्यूज : रिपोर्टर विकाश बाबू शाक्य
जनपद : फर्रुखाबाद
डासना कानपुर कोरिडोर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का मार्ग फर्रूखाबाद से होना तय
जनपद फर्रुखाबाद के लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है कि कानपुर कोरिडोर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे अब जनपद से होता हुआ गुजरेगा आखिर फर्रूखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत जी की पहल काम आ गई! इस एक्सप्रेस वे का जनपद गाजियाबाद के डासना से शुरू होगा और फर्रूखाबाद होकर कानपुर जायेगा जिसमें बुलंदशहर,अमरोहा, संभल,और बदायूं से भी गुजरने का खाका तैयार किया गया है इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 594 किमी होगी जिसका बजट लगभग 36000 करोड़ रूपए का है जिसका निर्माण भी 5 वर्ष में पूरा होना है! इस एक्सप्रेस वे का फर्रुखाबाद से होकर गुजरने से आलू के व्यापार में लाभ होगा!


















Leave a Reply