न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
भिंड कलेक्टर के आदेशनुसार गरजाबुलडोज़र शासकीय भूमि से हटा अतिक्रमण
▪️मिहोना- –
भिंड कलेक्टर महोदय संजीव श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं SDM महोदय लहार के निर्देशन में तहसील मिहोना के अंतर्गत शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी है इसी क्रम में आज तहसीलदार मिहोना, महेश कुमार माहौर एवं उनकी टीम ने शासकीय भूमि से हटवाया अतिक्रमण इस दोरान रामनारायण राजस्व निरीक्षक, राधारमण खरे पटवारी, उमाकांत दोहरे, उपस्थित रहे, टीम के द्वारा ग्राम जगनपुरा के सर्वे नंबर 409, 495, 500,612,1028 कुल रकवा 1.27 नोइयत रास्ता से अतिक्रमण हटवाया गया एवं कब्जा लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर को सौंपा गया।